Zinedine Zidane, A sensational player for France. His final act was unbelievable, but he will be remembered as one of the greatest players to wear the French jersey. A World Cup and European Championship winner, Zidane courted controversy when he played. The showdown against Italy would be Zidane's final game of professional football. It was also his most extraordinary game. Zidane scored a penalty on seven minutes but his moment of madness in extra-time will go down in sporting folklore. His infamous headbutt on Marco Materazzi ended his remarkable career in an instant.
आज हम आपको इस वीडियो में एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे बहुत कुछ सीखने को मिलती है. जीवन में कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए. कभी-कभी खामियाजा बहुत ज्यादा भुगतना पड़ जाता है. और इसके बाद ताउम्र सिर्फ पछतावा ही रहता है. जिनेदिन जिदान का नाम आपलोगों ने सुना है. फुटबॉल इतिहास के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक. जिदान का जब भी जिक्र होता है. तो उनका वो हेडबट जरूर फैंस के जुबां होता है. वो हेडबट जो फ्रांस को ले डूबा. काश उस दिन अगर जिनेदिन जिदान अपने गुस्से पर काबू कर लेते तो शायद फ्रांस विश्वकप नहीं हारता. आखिर क्या हुआ था उस मैच में? क्यों इटली के खिलाड़ी के सीने पर जिदान ने अपना सिर दे मारा था. आज हम आपको 2006 फीफा विश्वकप के फाइनल की कहानी बताने वाले हैं.
#ZinedinZidane #France #FIFAWorldCup